ओडिशा कोरोना समाचार, मई अंत में सर्वोच्च संक्रमण गांवों में चौगुना बढा कोरोना

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना का सर्वोच्च स्तर अर्थात पिक आने में
थोडा विलंब होसकता है.विशेषज्ञ लोग आकलन कर रहे थे कि मई मध्य में सर्वोच्च स्तर आसकता है ,लेकिन अब चूँकि शहरों में कोरोना की रफ्तार थोडी धीमी हुई है ,अतः विशेषज्ञों का आकलन है कि कोरोना पिक आने में थोडा समय लगेगा अर्थात
मई अंत तक कोरोना पिक आयेगी ओडिशा में.
इसीबीच गांवों में कोरोना 4 गुना फैल गया है.आजकल कोरोना संक्रमण 10 हजार के नीचे नहीं आरहा है.4 दिन हुआ समान स्तर में टिपिआर चल रहा है.