ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवामंच ने 211 ओक्सिजन सिलींडर का लोकार्पण किया

डेस्क : कोरोना महामारी के भयावह दौर में ऑक्सीजन संजीवनी का काम कर रही है। मरते हुए का सहारा बन रही है ऑक्सीजन। ऐसे में ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने एक साथ 211 ऑक्सीजन सिलेंडर का लोकार्पण संबलपुर स्थित दुर्गा मंगलम में किया।

यह 211 सिलेंडर उड़ीसा के विभिन्न शहरों तथा ग्रामीण शाखाओं में स्थित कुल 93 शाखाओं की मदद से पीड़ितों को सेवा दी जाएगी। महामारी को देखते हुए लोकार्पण का कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष युवा नरेश अग्रवाल  के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रांतीय संयोजक आनंद शर्मा ने बनाई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे ओडिशा सरकार में मंत्री कैप्टन दिव्य शंकर मिश्रा जी, सम्मानित अतिथि थे नरला के विधायक भूपेंद्र सिंह , नुआपाड़ा से विधायक राजेंद्र ढोलकिया तथा बलांगीर के पूर्व सांसद कलिकेश नारायण सिंह देव । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा प्रांतीय महामंत्री ब्रजराजनगर से भवंत अग्रवाल  का।

You may have missed