अप्रैल में दवा बिक्री 51% बढी

नयीदिल्ली, देश में भयंकर कोरोना काल चल रहा है . दवाएं सभी को चाहिए, खासतौर पर कोरोना काल में. आजकल भोजन से ज्यादा खर्च होता है , दवाओं पर पिछले कई सालों से.

पिछले साल अप्रैल में भी भारत में कोरोना काल था,इस साल अप्रैल में भी कोरोना काल रहा था. फर्क केवल यही है कि पिछले साल के कोरोना काल के अप्रैल के मुकाबले ,इस साल कोरोना काल में दवाओं की बिक्री पूरे देश में 51% बढी है.