विशेष खबर अभी अभी : राज्यसभा साँसद तथा भास्कराचार्य, शिल्पी रघुनाथ महापात्र नहीं रहे

भुवनेश्वर, राजधानी एम्स में कोरोना बीमारी से पीडित ,चिकित्साधीन अवस्था में भास्कराचार्य, शिल्पी रघुनाथ महापात्र ने आज आखिरी साँस ली.
रघुनाथ महापात्र एक बडे शिल्प कार के रुप में पूरे देश भर में जाने जाते थे.वे राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा नोमिनेट किये गये थे करीब चार साल पहले. उनके निधन पर राज्य में शोक की लहर छागयी है.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने उनके अक्समात निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है.