जरुरी न हो तो दोषियों को गिरफ्तार न करें ः सुप्रीमकोर्ट

नयीदिल्ली, इस भयंकर कोरोना काल और कोरोना साल में सबकुछ उल्टा पुल्टा होरहा है.पूरे देश में कल एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आँकडा 4 लाख के पार चला गया है.

ऐसी विषम परिस्थिति को देखते हुए भारत के सुप्रीमकोर्ट ने देश के पुलिस बल को नसीहत दी है कि अगर अति जरूरी नहीं है तो दोषी को कोरोना काल में गिरफ्तार नहीं किया जाये,इससे जेलों में कैदियों की भीड कम होगी तथा कोरोना फैलाव की संभावना भी कम होगी.

You may have missed