सिटी होस्पिटल में लायन्स क्लब ग्रेटर की ओर से दूसरी ठंडे पानी की मशीन लगी

कटक, कोरोना काल के संकट काल में समय की जरुरत एवं लोगों के टीकाकरण केंद्र पर होरही पीने के पानी की समस्या को देखते हुए सर्विस चेयरपर्सन ललित पटावरी की मदद से तुरंत एक ठंडे पानी की मशीन लगायी गयी .जीएमटी लायन संजय संतुका ,अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सचिव मनोज अग्रवाल के सहयोग से यह कार्य पूर्ण होपाया.
क्लब की सदस्या मंजू पटावरी ने कहा कि आगे भी जरूरत के हिसाब से हम ऐसी ही मशीन लगाने को तैयार हैं.उल्लेखनीय है कि स्थानीय सिटी होस्पिटल परिसर में ठंडे पानी की यह दूसरी मशीन टीम ग्रेटर द्वारा संचालित है.