लायन्स क्लब कटक ग्रेटर ने कैंसर होस्पिटल में 200 खाद्द पैकेट बाँटे

कटक, कोरोना काल में लोकडाउन की वजह से दूर दूर से आये रोगी संग बहुत से लोग खाद्द के लिए हैरान, परेशान होरहे हैं,इनमें एटेनडेंट,ड्राइवर भी शामिल हैं.
इस कोरोना महामारी मुसीबत के समय समस्या को देखते हुए लायन्स क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष एवं सचिव अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने जीएमटी कोर्डिनेटर संजय संतुका, राकेश जैन के सहयोग से आचार्य हरिहर कैंसर होस्पिटल में तैयार खाद्द के 200 पैकेट बाँटे.इस ब्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के लिए मंगलाबाग थानेदार का भरपूर सहयोग रहा.
क्लब के सर्विस चेयरपर्सन ललित पटावरी ने बताया कि टीम ग्रेटर इस तकलीफ समय में लोकडाउन के दौरान 19 तारीख तक अपने क्लब के सदस्यों के सहयोग से यह कार्य करती रहेगी. लोगों की जरूरत के हिसाब से खाद्द पैकेट 500 तक बढायेगी.
लायन ललित पटावरी ने बताया कि इसनेक कार्य को सफल बनाने में धनराज अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, कुमुद जैन,कमल सीकरिया ,सुरेश जैन,सुभाष केडिया, हरिश अग्रवाल, लीना प्रुस्टि आदि सदस्यों का तथा पूरी महिला विंग का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
You must be logged in to post a comment.