भारत टीकाकरण हाहाकार उत्पादन से ज्यादा है माँग

नयीदिल्ली, भारत विश्व में सबसे बडा टीका उत्पादक देश है.विडंबना यह है कि भारत में ही
विश्व में सबसे ज्यादा टीकाकरण के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
कोरोना के दूसरे लहर से देश भर में भय का वातावरण छागया है.ऐसे में हरकोई टीकाकरण के लिए उतावला दिखाई देरहा है.
सरकार का लक्ष्य है दिसंबर तक 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का.इसके लिए यहाँ भारत में आवश्यक है 200 करोड़ डोज टीकों की.
इस हिसाब से अगर देखा जाये तो हर महीने भारत में 20 करोड़ डोज से 25 करोड़ डोज टीकों की चाहिए. उल्लेखनीय है कि देश में वर्तमान टीकों की उपलब्धता है एक महीने में 7 करोड़ डोज से 8 करोड़ डोज.
गौरतलब है कि हमारे देश में 2 मेडिकल संस्थान टीकों का उत्पादन करती है.एक का नाम है सेरम इंस्टीट्यूट और दूसरी संस्थान का नाम है भारत बायोटेक.
सेरम संस्थान की उत्पादन क्षमता है एक महीने में 7 करोड़ डोज.वहीं भारत बायोटेक की महीने की उत्पादन क्षमता है डेढ करोड़ डोज.
इससे यही साबित होता है कि दिसंबर के अंततक भारत में केवल दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य के 30% लोग ही टीकाकरण करवा सकेंगे.
अभीतक देश में 13 करोड़ लोग प्रथम डोज टीके की लिये हैं,वहीं
3 करोड़ लोग दूसरी डोज भी लेचुके हैं.रुस 65 करोड़ डोज स्पूटनिक टीका देने का भारत को आश्वासन दिया है.इससे टीकाकरण कार्यक्रम में थोडी राहत जरूर मिलेगी.