पुलिस डीजी अभय का संदेश 15 करोड़ से ज्यादा पुलिस ने जुर्माना वसूला ,10 राज्यों को ओक्सिजन सप्लाई की गयी

कटक,ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अभय ने अपने संदेश में कहा कि राज्य में अभीतक पुलिस ने 15 करोड़ से ज्यादा की जुर्माने के तौरपर वसूली की.
डीजी बोले सभी को मास्क पहनना चाहिये, सोसयल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए,2 गज की दूरी कम से कम बना कर रखनी चाहिए.
डीजी और बोले भीडभाड वाले इलाकों में नहीं जायें.बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकलें.कम से कम घर के बाहर निकलें.
डीजी बोले अभी तक ओडिशा से भारत के 10 राज्यों को ओक्सिजन सप्लाई की जाचुकी है.ये राज्य हैं आँध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश .