ओडिशा टीकाकरण समाचार, प्रथम डोज लेचुके लोगों को दूसरी डोज में प्राथमिकता 6 लाख लोगों को दूसरी डोज दीजायेगी

भुवनेश्वर, राज्य के उच्च स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप्त महापात्र का कहना है कि राज्य में जो पहले से प्रथम डोज वैक्सीन की लेचुके हैं ,उन्हें दूसरी वैक्सीन डोज में प्राथमिकता दीजायेगी.ऐसे करीब 6 लाख लोग हैं ,जिन्हें दूसरी डोज दीजायेगी.

स्वास्थ्य अधिकारी महापात्र बोले कि आगामी 15 तारीख तक दूसरी डोज एलिजिबल लोगों को दिये जाने की संभावना है.कंपनियों को पैसे भेज दिये गये हैं.

राज्य में 5 मेट्रो सिटी को वैक्सीन के मामले में प्राथमिकता दीजायेगी. भुवनेश्वर, कटक,ब्रहमपुर,संबलपुर और राउरकेला शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी. यहाँ ओडिशा के 20% कोविद संक्रमण मामले हैं.

प्राइवेट अस्पतालों में 100 रुपयों में टीके दिये जायेंगे. राज्य में 6-7 लाख डोज वैक्सीन जल्द आसकती है.सरकार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द पूरे राज्य वासियों को टीके लगाये जायें.सरकार ने इसके लिए कंपनियों को पैसा भी एडवांस में भेज दिया है.

सरकार का कहना है कि रोजाना टीकाकरण केंद्रों में जानेकी ,भीड करने की जरुरत नहीं है,आपके पास मेसेज आयेगा, तभी जाइयेगा.