बंगाल में केंद्रमंत्री काफिले पर हमला ,कार के शीशे टूटे जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम

कोलकाता, हाल में समाप्त हुए बंगाल चुनाव पश्चात हिंसा वहाँ अनेक जगहों में जारी है.आज विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन हिंसा ग्रस्त मेदिनीपुर जिले में मौके पर जायजा लेने गये ,वहाँ उनके काफिले पर तृणमूल के लोगों ने कार पर हमला किया तथा कार के शीशे तोड दिये.

मंत्री मुरलीधरन सुरक्षित हैं.उन पर हमले को लेकर केंद्र मंत्री प्रकाश जावडेकर ने निंदा की है.आज दिल्ली से एक 4 सदस्यीय दल हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए दिल्ली से बंगाल के लिए रवाना होचुकी है.

You may have missed