ममता ने लीं मुख्यमंत्री की शपथ मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

कोलकाता, आज तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौरपर शपथग्रहण की.यह उनकी मुख्यमंत्री के तौरपर तीसरी शपथग्रहण थी.
इसके पहले दोबार ममता बनर्जी 2011,2016 में भी मुख्यमंत्री के तौरपर शपथग्रहण कर चुकी हैं.आज बंगाल राजभवन में ममता बनर्जी को राज्य के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने शपथग्रहण कराया. ममता ने बंगला भाषा में शपथग्रहण किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता को शपथग्रहण पश्चात ट्वीट कर बधाई दी.
शपथग्रहण समारोह में मुख्य आकर्षण के केंद्र थे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर तथा ममता बनर्जी के भतीजे एवं साँसद अभिषेक बनर्जी. दोनों पास पास खडे रहकर कुछ आपस में बातें कर रहे थे.
You must be logged in to post a comment.