ओडिशा मौसम समाचार 3 दिन कालबैशाखी जनित वर्षा बरसात से गर्म कम हुई

भुवनेश्वर, राज्य में गर्मी के प्रकोप से थोडी राहत मिली है.पिछले कुछ दिनों से लगातार कालबैशाखी जनित बरसात के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.अगले तीन -चार दिन तक कालबैशाखी का आकलन मौसम विभाग ने किया है.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
32 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 31•8 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 36•6 डिग्री.