भाजपा अध्यक्ष नड्डा का बंगाल दौरा ,पार्टी कार्यकर्ताओं के घर गये ,कल देश भर में प्रदर्शन

कोलकाता, आज भाजपा के सभापति जगत प्रकाश नड्डा चुनाव पश्चात पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे.वहाँ पहुंचतेही वे दक्षिण चौबीस प्रगणा पहुंचे एक कार्यकर्ता के घर ,जहाँ हिंसा वारदात हुई.

इसके पश्चात दूसरी ऐसी ही जगह गये.उनका तृणमूल कांग्रेस पर आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता हिंसा पर उतारु हैं,भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनचुन कर निशाना बना रहे हैं.भाजपा दफ्तर को जगह जगह तोडफोड कर रहे हैं,आग लगा रहे हैं,ऐसा गणतंत्र में सर्वथा अनुचित है.

इस तृणमूल हिंसा के विरोध में भाजपा पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन करेगी,लोगों के सामने सच्चाई लायेगी.