ओडिशा में कल से लॉक डाउन ; जाने क्या खुला है और क्या बंद

भुबनेश्वर : ओडिशा में कोविड संक्रमण की तेजी से बढने के कारण मई 5 से 19 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की। 14 दिन तक लॉक डाउन
रहेगा इसके साथ शनिवार ओर रविवार शटडाउन जारी रहेगा। लॉक डाउन के समय सुबह 6 से 12 हर जरूरत वाली चीजें मिल सकती है लेकिन केवल सोमवार से लेकर शुक्रवार तक मिल सकती है । घर से 500 मीटर तक दूरी तक ही सब्जी और जरूरत वाली समान लेकर आ सकते हैं ।
इस लॉक डाउन में शादी 50 लोग, अंतिम कार्य में 20 लोग सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीन लगाने के लिए कोई रोक नही होगी
जानिये क्या बंद रहेगा
ऑटो, रिक्शावाला, बस, कोचिंग सेन्टर, जिम, हॉल, माल, सेलुन, पार्लर, स्पा, ज्वेलरी दुकान, कॉलेज, मीटिंग्स, काम्प्लेक्स, कोई भी यात्रा, शादी के लिए अनुमति लेकर शादी हो सकेगी
बंद नही रहेगा
मेडिकल , मांस, मछली, फल, सब्जी, दुद्ध, मीडियाकर्मी, बैंक सेवा, विधुत सेवा, D T H सेवा, गैस सेवा, इतियादी
कोरोना के बढते मामलों को देख कर सरकार ने ये अहम फैसला लिया है रोजाना मामले हजार के पार ओडिशा में सामने आ रहे हैं ।
ज्योति अग्रवाल