ओडिशा कोरोना आकलन 3 दिन में खोर्धा जिले में कोरोना शीर्ष पर : आइआइटी कानपुर मई शेष पहले सुधार

भुवनेश्वर, ओडिशा में भी कोरोना आजकल काफी सक्रिय है.दिनों दिन यहाँ कोरोना संक्रमण केस बढते ही जारहे हैं.आइआइटी कानपुर ने भुवनेश्वर समेत पूरे खोर्धा जिले का आकलन किया है कि यहाँ अगले तीन चार दिन में कोरोना शीर्ष पर होगा.
उनका आकलन यह भी है कि इसी मई महीने के अंत तक इस कोरोना संक्रमण स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा. लोगों को कोरोना से थोडी राहत भी मिलेगी.