कोरोना दवा लेकर अमेरिका का एक विमान भारत पहुंचा

नई दिल्ली : अमेरिका लगातार कोरोना की लड़ाई के लिए भारत की मदद कर रहा है । कल अमेरिका से एक विमान एन्टी वायरल दवा रेमड़ेसिवर की 1 लाख 25 हजार सिसियां लेकर भारत पहुंचा इसकी सूचना अरनदिम बागची ने ट्वीट कर दी।
शानिवार को ऑक्सीजन सेलेंडर, रेगुलेटर ओर अन्य चिकित्सा उपकरणो के साथ भारत में एक विमान पहुंचा था इसके साथ तत्काल आपात स्तिथि न हो इसके लिए अमेरिका 1100 सिलेंडर इर 1700 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भारत पहुंच रहा है। बाइडेन ने एसट्राजेनिक (एक वैक्सीन ) भारत को देने को कहा है इससे 2 करोड़ डोस भारत में आपूर्ति हो जायेगी ।
ज्योति अग्रवाल
You must be logged in to post a comment.