कटक कोरोना केयर समाचार कटक में 666 बेड,165 आइसियू,57 वेंटिलेटर

कटक,शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की चिकित्सा के लिए 666 बेड की ब्यवस्था है,165 आइसियू है तथा 57 वेंटिलेटर मौजूद है.

उपरोक्त 666 बेड निजी कोविद केयर होस्पिटल,300 बेड कोविदकेयर सेंटर में उपलब्ध हैं.इस कोविदकेयर अस्पताल में 165 आइसियू,57 वेंटिलेटर और साधारण 119 बेड की ब्यवस्था की गयी है.

इसके अलावा कटक स्थित बडी मेडिकल में 500 बेड की ब्यवस्था सरकार की तरफ से की गयी है,जहाँ पूरे राज्य से कोरोना संक्रमित रोगी आकर इलाज करवा रहे हैं.

You may have missed