कटक में आज टीकाकरण बंद

कटक,आज ओडिशा के प्रमुख शहर कटक में टीकाकरण बंद होगया है.जितनी डोज टीकों की आयी थी ,वह एक दिन भी नहीं चल सकी.
अब कब टीकाकरण के लिए अगली डोज कटक आयेगी, इसका उत्तर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के पास नहीं है.उल्लेखनीय है कि 4 दिन टीकाकरण बंद था,शुक्रवार 10 हजार डोज टीके आये थे,वो खत्म पश्चात फिर से कटक में टीकाकरण बंद होगया है.रोज सैंकड़ों लोग टीकाकरण नहीं कराकर नाराज होकर वापस घर जारहे हैं.