3 मई से भुवनेश्वर युवाओं को टीके ,राज्य सरकार की डेढ लाख ‘कोवैक्सिन’ पहुंची

भुवनेश्वर, आज ओडिशा के 3 जिलों संबलपुर, बौध,कोरापुट में टीकाकरण कार्यक्रम बंद किया गया है.इसके पहले 5 जिलों में टीकाकरण कार्यक्रम बंद था.

उसके पहले टीकों के अभाव के चलते 12 जिलों में टीकाकरण बंद कर दिया गया था.इस तरह आज ओडिशा के 20 जिलों में कोविद टीकाकरण कार्यक्रम बंद है.इसीबीच राज्य सरकार के पास उनके द्वारा आदेशित डेढ लाख
‘कोवैक्सिन’ पहुंच गयी है.3 मई ,सोमवार से भुवनेश्वर में 18 से 44 साल के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ होगा.

You may have missed