बुर्खा पहनाकर हिंदू तरुणी को किडनैप किया, जाजपुर रोड में पकडा गया

गंजाम, भुवनेश्वर, जाजपुररोड , बहला फुसलाकर तथा प्रलोभन देकर एक हिंदू युवती को गंजाम से किडनैप किया गया. गंजाम से कार में बुर्खा पहनाकर भुवनेश्वर से हबडा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए .रास्ते में जाजपुररोड स्टेशन में किडनैपर युवती संग पकडा गया.
जाजपुररोड स्टेशन पर रेलवे पुलिस ,ओडिशा पुलिस तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के चलते किडनैपर पकडा गया. उल्लेखनीय है कि किडनैपर बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है.
युवती के परिवार ने थाने में रिपोर्ट लिखायी है कि किडनैपर की योजना थी कि विदेश में लडकी को चालान करना. गौरतलब है कि किडनैपर के पास से दुबई का पासपोर्ट और विसा मिला है.पुलिस जाँच में जुटी है.