ओडिशा कोरोना मई आकलन 15 मई तक 13 हजार रोज संक्रमण जुलाई पहले मुक्ति नहीं : विशेषज्ञ

भुवनेश्वर,ओडिशा में कोरोना धीरेधीरे बेकाबू हुआ जारहा है.एक दिन में साढे 8 हजार के आसपास कोरोना पोजिटिव चिन्हित होगये हैं. ऐसे में राज्य में
टिपिआर 20% तक छूगया है.
विशेषज्ञों की राय में 15 मई तक कोरोना संक्रमण का रोजाना आँकडा राज्य में 13 हजार छूसकता है.विशेषज्ञों की यह भी राय है कि जुलाई के पहले कोरोना से मुक्ति या निजात नहीं.