भारतीय अर्थनीति का बुरा हाल 80% से उपर जायेगा सरकारी कर्ज

नयीदिल्ली, मुंबई, एक तो करेला ,उपर से नीम चढा जैसी हालत आजकल भारतीय अर्थव्यवस्था की होरखी है.कुछ सालों से पहले से ही अर्थव्यवस्था यहाँ खराब थी. अब कोरोना काल में अर्थव्यवस्था और खस्ताहाल होगयी है.
ऐसे में भारत सरकार के पास सिवाय कर्ज लेने के और कोई रास्ता बचा नहीं था.अब सरकारी कर्ज 80% से उपर चला गया है.हालात ऐसे होगये हैं कि भारत एशिया म़े कर्ज लेने वाला दूसरा बडा राष्ट्र बन गया है.फिसकल डेफिसिट 13% से अधिक होने का आकलन विशेषज्ञों ने लगाया है.