भुवनेश्वर में नयापल्ली,पटिया,खंडगिरि होटस्पोट ओडिशा कोरोना में खोर्धा आगे

भुवनेश्वर, ओडिशा में विगत कई दिनों से खोर्धा जिला कोरोना में सबों के बहुत आगे खडा है,खोर्धा जिले में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सबसे आगे है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नयापल्ली,पटिया तथा खंडगिरि एरिया कोरोना मामलों में होटस्पोट बने हुए हैं.यहाँ देखते देखते कोरोना संक्रमण महामारी बेकाबू दिनों दिन हुआ जारहा है.
विगत एक दिन में केवल भुवनेश्वर में 773 कोरोना रोगियों की पहचान हुई है.इनमें 632 लोकल केस हैं ,140 क्वारेंटिन सेंटर से पायेगये हैं.पटिया एरिया में सर्वाधिक कोरोना पोजिटिव पायेगये हैं.