कटक में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सूचना

कटक : आज कटक में 496 मरीज सामने आए दोपहर को स्वास्थ्य विभाग ने सूचना देते हुए कहा कटक ओर भुबनेश्वर  में कोरोना  के मरीज ज्यादा बढ़ने  के आसार हैं । जो लोग बाहर से आ रहे हैं वे लोग गोष्टि संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।

एक व्यक्ति कम से कम 100 लोगो को संक्रमित कर रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है इन दोनों शहरो में सख्ती ओर बढ़ाई जाए । सब्जी मंडी, सराब की दुकान, ओर अन्य कई मंडियां कोरोना मरीज बढ़ने का कारण बन रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन दोनों शहरो में सख्ती ओर बढ़ाने की जरूरत है।

ज्योति अग्रवाल