कटक कोरोना समाचार, 4 दिन जिले में टीकाकरण बंद रहेगा टीकों को लेकर सिडिए स्वास्थ्य केंद्र में होहल्ला

कटक,शहर तथा जिले में टीकों के अभाव के कारण 4 दिन तक टीकाकरण कार्यक्रम बंद रहेगा. जिले में आज से 4 नये कोविदकेयर अस्पताल खुले.

कल के टीकाकरण कार्यक्रम के समय कुछ गलतफहमियां के चलते सिडिए टीकाकरण सेंटर में होहल्ला हुआ था.विधायक पहुंच कर मामले को समझे तथा लोगों को समझाने पर लोग शांत हुए.
कटक के तीनीघरिया समेत कई इलाकों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

You may have missed