युवाओं के टीकों में देरी संभावना मई मध्य में टीकों की संभावना आज से रजिस्ट्रेशन

भुवनेश्वर, अगली 1 मई से देश भरमें 18 से 45 साल के युवाओं को टीकाकरण किया जायेगा. ऐसी घोषणा हाल फिलहाल की गयी ,देश भर में विभिन्न सरकारों द्वारा.
वास्तविक स्थिति इससे भिन्न है.माँग के अनुरूप टीकों का उत्पादन नहीं है.जितने टीके रोजाना बन रहे हैं,माँग उससे कहीं कहीं ज्यादा है.
अभी फिलहाल 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण किया जारहा है.उनका टीकाकरण भी बीचोंबीच रुकजा रहा है ,अनेकों बार टीकों के डोज के अभाव के कारण.
अतएव सरकार ने तय किया है कि 18 साल से उपर के युवाओं को टीकाकरण में लगभग 15 दिन विलंब होसकता है.मई मध्य तक टीकों की डोज ओडिशा आयेगी, तब युवाओं को टीके लगने शुरु होंगे.लेकिन टीकाकरण के लिए युवा आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं,रजिस्ट्रेशन खुला है.