ओडिशा कोविद केयर समाचार, सभी मिलकर कोविद को हरायेंगे :नवीन एक संक्रमण कमेगा, प्रेशर कमेगा

राज्य में 31,471बेड,17,459 पर ओक्सिजन ब्यवस्था
भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियोकोंफ्रेंश के जरिए कोविद स्थिति की समीक्षा की अधिकारियों संग बैठक कर के.
समीक्षा में नवीन बोले कि राज्य में एक भी कोरोना संक्रमण केस अगर कमता है तो एक आइसियू और एक बेड का प्रेशर कम होजायेगा.
कलेक्टरों को अपने संबोधन में नवीन बोले कि सभी सेवाभावी बनें.सारी योजनाएं ऐसी करें कि
उसका लाभ धरातल पर दिखे और आम आदमी लाभान्वित हों.
राज्य में कोरोना रोगियों के लिए 31,471 बेड की ब्यवस्था है .आइसियू को छोडकर 17,495 बेड पर ओक्सिजन की भी ब्यवस्था की गयी है.