ओडिशा कोरोना समाचार, सरकारी घोषणा रोज टेस्टिंग 50 हजार टेस्टिंग होरही रोज 40 हजार

स्वास्थ्य विभाग : रोज कोरोना पोजिटिव 6 हजार आसपास 16%
विशेषज्ञ : टेस्टिंग बढाओ,सच्चाई सामने आयेगी
भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना को लेकर कुछ संशय है,कुछ असमंजस की सी स्थिति है.ओडिशा सरकार ने घोषणा की थी करीब 1 महीने पहले कि राज्य में रोजाना 50 हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग होगी.
1 महीना बितने को आया ,यहाँ हरदिन 40 हजार के आसपास लोगों की कोरोना टेस्टिंग होरही है.केवल 3 दिन कोरोना टेस्टिंग 40 हजार से थोडी उपर रही थी.
ऐसेमें वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी दावा कर रहे हैं कि रोज 16% के हिसाब से 6000 केस कोरोना पोजिटिव राज्य में पाये जारहे हैं,स्थिति प्लेट्यू है,मतलब कोरोना पोजिटिव केस में राज्य में स्थिरता है.
राज्य में अनेक अनेक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना पोजिटिव मामलों में सहमत नहीं है.विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को घोषणा के मुताबिक रोज 50 हजार कम से कम कोरोना टेस्टिंग करानी चाहिए, फिर किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए.