कटक कोरोना समाचार, कोरोना दूसरी लहर जोरदार अप्रैल में अभीतक संक्रमित 4000

कटक,भारत और ओडिशा के साथ कटक शहर तथा ग्रांमांचलों में कोरोना दूसरी लहर बडी घातक साबित होरही है.
यहाँ केवल अप्रैल महीने में अभीतक कोरोना संक्रमण की चपेट में करीब 4 हजार लोग आचुके हैं.इस आँकडे में शहर तथा ग्रामांचल शामिल हैं.
केवल अप्रैल में शहर में 2469 कोरोना रोग के चपेट में लोग आये हैं,वहीं दूसरी ओर कटक के ग्रामांचलों में यही संख्या 1368 है.दिनों दिन कोरोना जनित स्थिति बिगडती ही जारही है.आलम यह है कि अनेक लोग ,अनेक टीकाकरण केंद्रों से बिना टिका लिए वापस भी आरहे हैं,नाराज होकर.