लायंस क्लब बरगढ़ ने जिला चिकित्सालय में खाना वितरण

बरगढ़ : लायंस क्लब बरगढ द्वारा दो दिवसीय शट डाउन और अहार केंद्र बंद होने के कारण जिला चिकित्सालय खेदापाली में मरीजों व उनके अटेंडर्स के मध्य 170 पैकेट वेज बिरियानी वितरित किया। यह खाना हाइजीन तरीके से पैक करा कर, प्रशासन के नियम अनुसार सोशल डीस्टान्सिग का पालन करते हुए वितरित किया गया। लायंस सदस्यों ने मास्क, फेस शील्ड, ग्लोब्स और सैनीटाइजर का इस्तेमाल कर यह वितरण कार्य किया।
उक्त कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन मौसम मिश्रा ने बहुत ही सुनियोजित तरीके से इस कार्य को सफल बनाया। लायंस क्लब अध्यक्षा जयंती बेहरा, सचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में लायंस रीतु सानन, प्रदीप सानन, मनोज महापात्र, सुशांत त्रिपाठी, रोशन गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे। शटडाउन के प्रत्येक शनिवार और रविवार को क्लब द्वारा मरीजों व उनके परिवार जनों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बरगढ़ से किशन अग्रवाल की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.