कटक कोरोना समाचार : एक दिन में 343 संक्रमित बडी मेडिकल में 306 संक्रमित भर्ती ,54 आइसियू में

- एक दिन में 343 संक्रमित
बडी मेडिकल में 306 संक्रमित भर्ती ,54 आइसियू में
कटक,शहर तथा ग्रामांचलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है.एक दिन में कल कटक में 343 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये.इसके पहले दिन यहाँ थे 336 कोरोना पोजिटिव.
ठीक इसी तरह कटक जिले में भी कोरोना विस्तार पर है.यहाँ 5 दिन में कोरोना संक्रमण 1560 लोगों में पाया गया.
एससीबी मेडिकल में 306 कोरोना रोगी एडमिशन लिये हैं.54 रोगी यहाँ आइसियू में एडमिशन लेचुके हैं.
फायर सर्विस कर्मचारियों की कोविद केयर अस्पतालों में ड्यूटी लगी है.वहाँ फायर एक्सटिंग्युसर की ब्यवस्था की गयी है.