ओडिशा कोरोना समाचार : दैनिक संक्रमण साढे 6 हजार पार

  • दैनिक संक्रमण साढे 6 हजार पार
    सरकारी या निजी कोविद संचालन अस्पताल या चुनाव संबर्धित कार्य में संगरोध नहीं

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना संक्रमण तीव्रता के साथ फैल रहा है,दिनों दिन बेकाबू हुआ जारहा है.कल एक दिन का कोरोना संक्रमण था 6647, पूरे राज्य का यह आँकडा है.

ओडिशा सरकार ने एक स्पष्टीकरण में साफ कर दिया है कि बंगाल से अगर कोई ब्यक्ति सरकारी या गैरसरकारी कोविद अस्पताल के संचालन संबंधित कार्य से ओडिशा आता है तो ,उसे यहाँ संगरोध में रहने की आवश्यकता नहीं है.

इसके अलावा बंगाल से कोई ब्यक्ति अगर चुनाव संबंधित किसी कार्य से यहाँ आता है तो ,उसे भी संगरोध में यहाँ रहने की आवश्यकता नहीं है.

You may have missed