मारवाड़ी युवामंच सृष्टि शाखा ने 2 कोरोना पीडितों को प्लाजमा मुहैया कराया

कटक : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कटक सृष्टि साखा का सत्र 2021-22 हेतु चुनाव सम्पन्न हुआ। वर्तमान अद्यक्ष तथा चुनाव अधिकारी युवा रिंकी अग्रवाल ने बताया पिछले दिनों कटक सृष्टि द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों के लिए प्रांतीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले।
कोरोना महामारी को देखते हुए सर्व सहमति से बर्ष 2021-22 के लिए निर्विरोध युवा दीपिका अग्रवाल को अद्यक्ष एवं युवा सुमन खेरिया को सचिव, युवा अंशुला अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी तथा तन , मन और धन से साथ देने का अस्वासन दिया।
युवा दीपिका अग्रवाल तथा उनकी टीम ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया एवं कटक सृष्टि को नई ऊंचाई तक ले जाने का अस्वासन दिया। निवर्तमान अध्यक्ष युवा रिंकी अग्रवाल ने बताया जल्द ही एक ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा सपथ समारोह किया जाएगा। आज कटक सृष्टि ने अपनी नई टीम के साथ 2 कोरोना पीड़ित मरीजों को प्लाज़्मा मोहिया करवाया और इस महामारी में पूरी टीम हर तरह समाज सेवा के लिए तत्पर है ऐसा अस्वासन दिया।
You must be logged in to post a comment.