कटक कोरोना समाचार 100 पुलिस अधिकारी,16 प्लाटून फोर्स कोरोना ड्यूटी में अमानिया को मोटा जुर्माना

कटक,कोरोना के दिनों दिन बढते प्रकोप को देखते हुए ,पूरे कटक शहर में इसकी रोकथाम के लिए
100 पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगी है.इसके साथ 16 प्लाटून फोर्स को भी ड्यूटी में लगाया गया है.
कोविद नियमों के उल्लंघनकारियों को मोटे आकार का जुर्माना भरना होगा,थाने में रोके रखे भी जायेंगे.
कटक में 3 दिनों में 1000 के पार चलागया कोविद संक्रमण.26 में साउथपोंएट कोविद केयर सेंटर खुलेगा,30 में ड्रिम्स कोविद अस्पताल खुलेगी.
You must be logged in to post a comment.