मई 15 तक जगन्नाथ मंदिर बंद

पुरी,आज श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई.इस महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी मई तक श्रीजगन्नाथ मंदिर भक्तों के दर्शन हेतु बंद रखा जायेगा.
इसीबीच लेकिन महाप्रभु की सेवा पूजा ,सारी नीति नियमों के अनुसार हरदिन होती रहेगी. उल्लेखनीय है कि कोविद के बढते प्रकोप को देखते हुए श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर बंदी का कठोर निर्णय लिया है.
आज की इस वर्चुअल मीटिंग में श्रीमंदिर प्रशासन के अलावा जिलापाल,एसपी,छतिसानियोग के प्रतिनिधि तथा सेवायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे.गौरतलब है कि आगामी रथयात्रा 2021 के लिए रथनिर्माण का कार्य अक्षय तृतीया से शुभारंभ किया जायेगा.