कटक कोरोना समाचार, 5 दिन से रोज संक्रमण 300 पार

ग्रामांचल में नहीं खुला कोविद केयर सेंटर

कटक,शहर में दिनों दिन रोज कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लगातार 5 दिनों से दैनिक संक्रमण यहाँ 300 के पार चला गया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई महीने के शेष तक भी कोरोना संक्रमण का आँकडा 100 पार नहीं हुआ था,जो हाल में रोज 300 पार होरहा है.इसीसे इसकी भयावहता का पता चलता है.

कोरोना संक्रमण काल के अंदर अभी तक ग्रामांचल में कोविद केयर सेंटर भी नहीं खुले हैं.कटक शहर में साउथपोंएट नर्सिंग होम कोविदकेयर सेंटर सोमवार को खुलेगा.

बडी मेडिकल में 52 रोगी आइसियू में एडमिट हैं,उनका इलाज चल रहा है.4 कोरोना रोगियों की मरने की खबर भी है.कटक रेलवे स्टेशन पर बाहर से आनेवालों की कडायी से चेकिंग नहीं होरही है.

You may have missed