अब सोमवार से शुक्रवार टीका

भुवनेश्वर, ओडिशा में शनिवार, रविवार शटडाउन रहने के कारण टीकाकरण के समय में परिवर्तन किया गया है.अब टीकाकरण केवल सोमवार से शुक्रवार को ही होगा.

इसी नये टीकाकरण समय के अनुरूप ओडिशा सरकार ने सारे प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों को टीकाकरण बंद करने का आदेश दिया है.

1 मई से 18 साल से उपरवालों को भी टीकाकरण किया जायेगा .अतएव सरकार ने प्राइवेट नर्सिंग होम से दूसरी डोज लेने वाले को सर्वाधिक 600 रुपये फिक्स कर दिये हैं.

You may have missed