कोरोना भारत समाचार : ओक्सीजन भीख माँग कर लायें,या चोरी कर लायें : दिल्ली हाइकोर्ट

  • कोरोना भारत समाचार
    ओक्सीजन भीख माँग कर लायें,या चोरी कर लायें : दिल्ली हाइकोर्ट
    नेशनल इमरजेंसी : सुप्रीम कोर्ट
    संक्रमण 3 लाख से पार

नयीदिल्ली, भारत में देखते देखते कोरोना संक्रमण बेकाबू हुआ जारहा है.सारे भारत को कमोबेश इसने अपनी बाँहों में जकड लिया है.सारी राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण काबू करने में करीब करीब नाकाबिल साबित होरही हैं.

ऐसे में देश की नाजुक हालात को देखते हुए अनेक राज्यों के हाईकोर्ट ने सरकार को नसीहत भी देनी शुरु करदी है.दिल्ली हाईकोर्ट ने लेकिन केंद्र सरकार के कामकाज पर सख्त टीप्पणी करते हुए कहा कि ओक्सीजन मुहैया कराना भारत सरकार की जिम्मेदारी है,भारत सरकार को जैसे भी हो ओक्सीजन मुहैया करानी चाहिए ,चाहे चोरी कर लाये या भीख माँगकर लाये.

सुप्रीमकोर्ट ने भी केंद्र सरकार को कल हाजिर होनेका नोटिस थमा दिया है,सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि देश में नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात होगये हैं.

You may have missed