मई 3 से देश में पेट्रोल, डिजेल ,गैस दाम बढना तय

नयीदिल्ली, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने तथा भाजपा ने पेट्रोल, डिजेल, रसोई गैस के दाम देश भर में बढने नहीं दिये या स्थिर रखे या थोडा कम किये.

केंद्र की भाजपा सरकार रोज बोल रही है कि पेट्रोल, डिजेल दाम मार्केट ड्रिवेन हैं,अगर ऐसी बात है तो पिछले 1 महीने में चुनाव के चलते एक बार भी तेल के दाम क्यों नहीं बढे ? इससे साफ जाहिर होता है कि तेल के दाम मार्केट ड्रिवन बिल्कुल नहीं है,राजनीतिक ड्रिवेन हैं ,चुनाव ड्रिवेन हैं,केंद्र सरकार इस केस में लोगों को झाँसा देने की कोशिश कर रही है.
जैसे ही 2 मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे आयेंगे, तैसे ही 3 मई से तेल के दाम फिर से बढने लगेंगे, आसमान छूने लगेंगे.

You may have missed