कटक कोरोना समाचार, सिएमसि भूली सेनिटाइज कार्य

कोविद परीक्षा केंद्र ,बिना सेनिटाइज के
शिक्षक कररहे स्टेशन पर कोरोना स्कृनिंग
कटक,शहर तथा जिले में दिनों दिन बेशुमार कोरोना पोजिटिव रोगी पाये जारहे हैं.ऐसे में सरकारी अस्पतालों में जहाँ कोरोना टेस्टिंग होरही है,वहाँ सिएमसि की तरफ से सेनिटाइज नहीं किया जारहा. ऐसे में वहाँ की हालत किसी भी समय संगीन होसकती है.
आलम यह है कि बंगाल चुनाव से यहाँ लौटे सारे कामगारों में कोरोना पोजिटिव पाया गया है.हालात इतने बिगड गये हैं कि विगत 2 दिनों में यहाँ करीब 700 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.
कटक शहर तथा जिले में टीकों का घोर अभाव होगया है.परिस्थिति ऐसी है कि अनेक टीकाकरण केंद्रों से सैंकड़ों की संख्या में रोज लोग बिना टिके के वापस आरहे हैं.
गंभीर परिस्थितियों में सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्कृनिंग कीजारही है.