ओडिशा में डोक्टर कोविद ड्यूटी में जोएन नहीं कर रहे

7 दिन में जोएन करो,नहीं तो एक्शन ः ओडिशा सरकार
भुवनेश्वर, विश्व महामारी कोरोना जनित महासंकट की घडी में राज्य के अनेक हिस्सों में बहुत से
सरकारी अस्पतालों के डोक्टर ऐसे हैं कि वे अभी तक कोविद ड्यूटी से नदारद हैं ,उन्होंने कोविद ड्यूटी जोएन नहीं किया है.
उधर डोक्टरों के ड्यूटी में न आने के कारण हजारों की संख्या में कोरोना मरीज बडे परेशानी का सामना रोज कर रहे हैं.ऐसी हालात में सरकार को मजबूरी में अनुपस्थित सारे डोक्टरों को चेतावनी देते हुआ कहा है कि यातो आपलोग ड्यूटी में 7 दिन के अंदर आजाओ,वरना आपलोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना तय है.
इसी आशय का पत्र राज्य स्वास्थ्य
विभाग ने सभी जिलों के सिडिएमओ,मेडिकल कोलेज के प्रमुखों को भेजा है.