महाराष्ट्र में कोरोना भयंकर शादी केवल 25 लोगों में

मुंबई, देश में महाराष्ट्र राज्य में कोरोना की स्थिति सबसे ज्यादा भयंकर है. यहाँ हररोज हजारों लोगों में कोरोना पोजिटिव पाया जाता है.
हररोज यहाँ सैंकड़ों की तादाद में कोरोना से मर रहे हैं.आज एक दिन में एक शहर में 25 बीमार ओक्सिजन के अभाव में मरे हैं. आलम यह है कि सरकार ने एलान किया है कि 25 लोगों में शादी सीमित की जाये. शादी समारोह 2 घंटे में समाप्त किया जाये.
यहाँ सिर्फ 15% उपस्थिति के साथ सरकारी ओफिस खुलेंगी .कल रात 8 बजे से वहाँ लोकडाउन लागू होगा. नियम भंगकारियों पर 50 हजार रुपया जुर्माना देना होगा.