1. मेष- नकारात्मक ग्रह कलह पैदा कर सकते हैं. वाद विवाद की स्थिति पैदा न करें. आज आपने घनिष्ठ रिश्तों का महत्व समझें, उन्हें आदर दें. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का दबाव बढ़ेगा. वर्क लोड घटाने के लिए जल्दी-जल्दी काम निपटाने होंगे. व्यापारियों को स्टॉक और सप्लाई चेन की समस्या से कुछ तनाव हो सकता है. युवा वर्ग को मानसिक तनाव से जूझना पड़ सकता है.
  2. वृष- त्योहार के सीजन में अनचाहे खर्चों से आर्थिक नुकसान हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रहों की स्थितियां भी खर्चों की लिस्ट को लम्बा कर रही है. इससे संभव है कि दिन भर आपका मूड ऑफ रहे. कार्यस्थल पर बड़े अफसर और प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा. लोगों के साथ संपर्क बढ़ाएं. फोन पर बातचीत के जरिए भी कांटेक्ट में रह सकते हैं. कोई भी डील पक्की करने से पहले बहुत सोच-विचार लें.
  3. मिथुन- आज के दिन जहां एक ओर आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को और मजबूत करेगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रखें किसी से कोई कटु वचन न बोलें. ऑफिस में भी बेहतर कामकाज के बूते आप सभी की तारीफ पाएंगे. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है. कारोबारियों को हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखनी होगी. युवाओं को सैन्य विभाग की नौकरी के लिए तैयारी बढ़ाने की जरूरत है.
  4. कर्क- आज के दिन कोई भी पेंडिंग काम न छोड़ें, ध्यान रहें पहले से लटके कामकाज भी समय से रहते निपटाने की कोशिश करें, संभवतः पूरा दिन व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है. शाम तक माहौल ठीक हो जाएगा. ऑफिशयल कामकाज और बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करने की जरूरत है. मेल और मैसेज पर नजर बनाए रखें. महत्वपूर्ण मेल नजर से ना निकलने पाए.
  5. सिंह- आज के दिन निराशा से खुद को दूर रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए परिश्रम और समर्पण के साथ काम में लगे रहना चाहिए. नौकरी से जुड़े लोग सहकर्मी और अधीनस्थों का बदला स्वभाव परेशान कर सकता है. कारोबार की शुरुआती दौर में आर्थिक तंगी घेर सकती है. निवेश से पहले पर्याप्त बजट की व्यवस्था करना उचित रहेगा.
  6. कन्या- आज के दिन सुनी सुनाई बातों से किसी दूसरे के प्रति अपने मन में शंका का बीजन न बोएं. कामकाज में जल्दबाजी से बचने की जरूरत है, नुकसान हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कार्यस्थल पर डाटा लॉस होने की आशंका भी बनी हुई है. कारोबार में पूरी पारदर्शिता के साथ निवेश करें. युवाओं के लिए नए कोर्स आदि के चुनाव के लिए बेहतर समय है.
  7. तुला- आज के दिन यदि आपका जन्मदिन है तो मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें, उनकी सच्चे मन से आराधना करें मीठा के भोग भी लगाएं. नकारात्मक चीजों का त्याग करें, सफलता मिल सकती है. ऑफिस में सहकर्मियों के प्रति व्यवहार सौम्य रखें. पूरे दिन प्रसन्नता के साथ बीतेगा. जीवनसाथी अगर बिजनेस पार्टनर है तो व्यापार में लाभ की प्रबल संभावना है. युवाओं को निरंतर पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है, याद किए गए अभ्यास भूल सकते हैं.
  8. वृश्चिक- आप दूसरों की मदद करने का मौका मिले तो पीछे ना हटें. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को निराशा हाथ लग सकती है. कारोबारियों के लिए असफलता के दिन है, लेकिन धैर्य बनाए रखना होगा. भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर महामारी से संबंधित नियमों का पालन जरूर करें ।
  9. धनु- आज के दिन मन व्यथित हो सकता है और इधर-उधर की बातों में भटकेगा, ऐसी स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की पूजा-पाठ पर अधिक ध्यान दें, मन केंद्रित और शांत करने में मदद मिलेगी. ऑफिशियल कामकाज नहीं बनने से भी तनाव घेर सकता है. कारोबारियों को व्यापार में अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं. युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने की जरूरत होगी.
  10. मकर- आज के दिन कामकाज के साथ-साथ, खुद के लिए भी समय निकालें तो वहीं दूसरी ओर समय आत्ममंथन करने का भी चल रहा है. बॉस कामकाज को लेकर आप से जवाब तलब कर सकते हैं. व्यापारियों को माल का स्टॉक बढ़ा कर रखना होगा. ग्राहकों के फीडबैक को गंभीरता से लेने की जरूरत है. कम्पटीटर की प्लानिंग को भी परखते रहें. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
  11. कुम्भ- आज मन उदास रह सकता है, इससे बचने का तरीका है कि आप मन पसंदीदा काम करें और सकारात्मक बने रहें. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ होगा. बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवाओं को अपने अध्यापक से सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा. विद्यार्थी जरूर शिक्षकों के बताए अभ्यास पर सजग बने रहें. आज दुर्घटना की दशा है, हो सकता है कि गिरने से चोट लग जाए.
  12. मीन- आज के दिन मुसीबतों से बाहर निकलने के लिए सजग रहकर गंभीरता से प्रयास करने होंगे. अपनों के प्रति थोड़ा विश्वास बढ़ाएं और महत्वपूर्ण काम सौंपने के बाद निगरानी करते रहें. नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज ट्रांसफर की संभावना है. कारोबार में चल रही रुकावटें तनाव दे सकती हैं. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले सावधान हो जाएं. बेवजह के विवाद में फंस सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं.

You may have missed