ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट फिर से रद्द

कटक,पूरे ओडिशा में तेजी से फैल रहे कोरोना के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को रद्द कर दी है.
अप्रैल 22 पश्चात जिन्होंने टेस्टिंग के लिए स्लोट बूकिंग किया था,उनकी टेस्ट स्थगित की गयी है.अगली जून तक ड्राइविंग लाइसेंस का समय बढा दिया गया है.सारी आरटीओ को इसकी सूचना भेज दीगयी है.