शहीद तूपेश्वर भूए को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

बरगढ़ : बरगढ़ माटी के वीर सपूत नुआगढ़ निवासी तुपेश्वर भुए का आज पार्थिक शरीर उनके पैतृक ग्राम पहुंचने से उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। बरगढ़ जिला भटली ब्लॉक के नूआगढ़ ग्राम के टिकेश्वर भूए व मुखी भूए के पुत्र तूपेश्वर भूए भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट के जवान कल जम्मू कश्मीर मैं अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर कल शाम भुवनेश्वर हवाईअड्डे लाया गया। आज उनके पैतृक गांव नुआगढ़ में पार्थिक शरीर पहुंचने पर लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय में
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके पार्थिक शरीर को लेकर शवयात्रा निकाली गई जिसमे राष्ट्रीय मर्यादा से शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान भी शहीद जवान को दिया गया। वीर सपूत के अंतिम संस्कार के समय बरगढ़ जिलापाल ज्योति रंजन प्रधान, भटली तहसीलदार प्रशांत कुमार महापात्र, वीडियो जितेंद्र कुमार सेठ, थाना अधिकारी रंजीत नायक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने उपस्थित रहकर अमर आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि दी। बरगढ़ से किशन अग्रवाल की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.