ओडिशा मौसम समाचार, 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

भुवनेश्वर, ओडिशा में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढताही जारहा है.
राज्य के 12 शहरों का तापमान 40 डिग्री पार चला गया है.6 शहरों का तापमान 41 डिग्री पार चला गया है.
42•1डिग्री तापमान के साथ सोनपुर राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा.बौध 42 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा.अगले 4 दिन तक ऐसी ही गर्मी राज्य में रहेगी.इसके अलावा कल कटक समेत अनेक जिलों में कालबैशाखी जनित बरसात होने का आकलन मौसम विभाग ने लगाया है.