प्रधानमंत्री ने कहा लकडाउन आखरी विकल्प

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने आज कहा आज वैक्सीन निर्माताओं से भी बात की है कोरोना की दूसरी लहर तूफान लेकर आई है। देश बड़ी लड़ाई लड़ रहा है और इनकी पीड़ा का मुझे एहसास है मैं आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपके साथ हु। जो भी आपके परिवार के प्रति संवेदनाये व्यक्त करता हु। उन्होंने कहा मैं स्थिती की पूरी तरह से नजर रखा हुआ हूं। मोदी ने देश के सारे डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, ओर छोटे बच्चों को एक होसला ओर रास्ता दिखाया है
मोदी की सबसे बड़ी बात
1 लोग घर से जरूरी हो तब ही घर से निकले
2 पिछले साल हमारे पास पीपी कीट नही थे अभी देश के पास सभी सुविधाएं है, अस्पातलो में दवाई की कमी नही है हमने कई गुना ज्यादा दवाईओं का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है
3 हमारे फार्मसेक्टर्स बहुत तेजी से काम कर रहे हैं और दवाईओं को बनाने में पूरे देश की आवस्यकता को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है
4 अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बेड्स को बनाने का भी तेजी से काम कर रहे हैं
5 में देश के बाल मित्रो से अनुरोध करता हूं आप सब आगे आये घर में ऐसा माहौल बनाये बिना वजह कोई भी घर से बाहर न निकले ओर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाये आपकी कोसिस देश को बड़ी जीत दिलाने में मदद करेगी
6 आज के समय में लकडाउन से बचना है और माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को आगे बढ़ाना है
7 में मजदूर से विनती करता हूं आप कहीं मत जाइए आप राज्यों पर भरोसा रखें आपको फिर काम मिलेगा जहां लकडाउन हुआ है वहां सरकार की पूरी नजर है
8 आज नवरात्री का आखरी दिन है और कल रामनवमी भी है हम मर्यादा का त्योहार मना रहे हैं इसीलिए हम कोरोना के नियमो का पालन कर मर्यादाओं में रहना है
9 लकडाउन आखरी विकल्प है हम जन भागीदारी की ताकत से कोरोना को हराएंगे ओर टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा करवाएंगे ।
10 किसी भी अफवाह ओर भ्रम में लोग न आये इसके लिए भी मोदी ने बाल मित्रो से अनुरोध किया
मोदी ने भरोसा दिलाया आज की जो परिसिथतियाँ है वो बदल जायेगा उनको हम सब मिलकर जनभागीदारी से कोरोना की ये लड़ाई जीत पाएंगे
ज्योति अग्रवाल