प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश –

कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आयी है. आपकी पीडा का एहसास मुझे है. जिन्होंने अपनों को खोया, मेरी हमदर्दी ,उनके साथ है. कोरोना जैसै कठिन समय में भी धैर्य को बनाये रखें. चुनौती बडी है, हौसलों से निपटना है.

मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों के अच्छे कार्य को सराहा. चुनौती का मिलकर मुकाबला करना है.

देश में ओक्सीजन की ब्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किया जारहा है. देश में आज कई गुना दवाइयों का उत्पादन होरहा है.हमारे देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है,जो तेजी से दवा बना रहा है.

देश में विशाल कोरोना अस्पताल बना रहे हैं.दुनिया में सबसे सस्ती वैक्सीन भारत की है. दुनिया में सबसे बडा वैक्सीन लगाने का अभियान भारत ने चलाया है. अबतक 12 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होगया है.

1 मई से 18 साल से बडे लोगों को वैक्सिनेशन का कार्य शुरू होने वाला है.सभी राज्यों की जिम्मेदारी है कि अपने राज्यों में युवा कामगारों को रोकें तथा वैक्सीन उन्हें लगवायें.राज्य सरकारें श्रमिकों में भरोसा पैदा करें.

मोदी बोले जन भागीदारी से हम कोरोना संकट से निकल पायेंगे. हमारे पास आज पीपीइ किट्स हैं,दवाएं हैं,लैब्स हैं,वैक्सीन हैं, हम अवश्य कोरोना संग्राम में कामयाब होंगे.

लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. लोकडाउन को अंतिम विकल्प के रुप में लें राज्य सरकारें. कंटेनमेंट जोन पर ध्यान दें.रामनवमी के शुभ अवसर पर मर्यादा का ध्यान रखें ,सारे कोविद नियमों का पालन करें. देश को लोकडाउन से बचाना है.

You may have missed