कटक कोरोना समाचार, 11 हजार प्रवासियों की वापसी

कटक दूसरे लहर में बने रिकॉर्ड

कटक,शहर तथा कटक के ग्रामांचलों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.कटक शहर में 161 तथा ग्रामांचल में 109 लोग संक्रमित पाये गये हैं.

कटक शहर तथा ग्रामांचल में करीब 11 हजार कामगार अपनी अपनी कर्मभूमि से वापस चले आये हैं और इनके आनेका सिलसिला लगातार जारी है. इनमें कुंभमेले से वापसिये भी शामिल हैं.

कटक जिला प्रशासन ने कोरोना मुकाबले के लिए एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था.इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि कटक के ग्रामांचलों में 4 कोविद केयर सेंटर खोले जायें.

कटक स्थित बडी मेडिकल के आइसियू में 45 तथा वार्ड में 97 कोरोना रोगियों का इलाज फिलहाल चल रहा है.इसीबीच कटक के आचार्य हरिहर कैंसर संस्थान के 2 कार्यरत डोक्टरों को
कोरोना पोजिटिव पाया गया है.

You may have missed